Saturday, May 17, 2025
Homeन्यूज़कहीं एजेंसियों की जांच में उलझकर न रह जाए न्याय,राजनीतिक रसूखदार परिवार...

कहीं एजेंसियों की जांच में उलझकर न रह जाए न्याय,राजनीतिक रसूखदार परिवार से तौसिफ

फरीदाबाद। निकिता तोमर मर्डर केस का मामला कहीं यूपी के हाथरस कांड की तरह एजेंसियों की जांच में उलझकर न रह जाए। हाथरस में दलित युवती के साथ कथित गैंगरेप और हत्या के मामले में जांच एजेंसियां अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची हैं। न ही दोषियों को सजा मिल सकी है। फरीदबाद में निकिता तौमर का अपहरण में नाकाम होने पर हत्या करने के मामले में फिर जहां एजेंससियां जांच जिम्मा ले रही हैं वहीं आरोपी तौसिफ राजनीतिक रसूखदार परिवार होने के कारण कहीं जांच प्रभावित न हो जाए। ये भी देखना होगा।
निकिता मर्डर केस का मुख्य आरोपी तौसिफ राजनीतिक रसूखदार परिवार से संंबंध रखता है। तौसिफ के दादा कबीर अहमद विधायक रह चुके हैं, जबकि चाचा खुर्शीद अहमद हरियाणा के पूर्व मंत्री रहे हैं। वहीं, एक अन्य रिश्तेदार (रिश्ते में भाई) आफताब अहमद वर्तमान में कांग्रेस के नूंह (मेवात) से विधायक हैं।
जानकारी के मुताबिक, 21 वर्षीय तौसिफ फिजियो थेरेपिस्ट का कोर्स कर रहा है जोकि थर्ड ईयर में है। वारदात में शामिल दूसरा आरोपी रेहान निवासी रेवासन जिला नूंह का रहने वाला है और वह तौसिफ का दोस्त है।

उत्तरप्रदेश के हाथरस में दलित युवती से कथित गैंगरेप और हत्या के मामले में सीबीआई, ईडी, एसआईटी, क्राइम ब्रांच जांच में जुटी हैं। घटना करीब एक माह होने को है लेकिन अभी तक जांच एजेंसियां किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची हैं। जबकि दलित युवती के परिजन निर्धन और किसी रसूखदार राजनीतिक परिवार से भी संबंध नहीं रखते हैं। जबकि फरीदाबाद में निकिता तौमर हत्याकांड में आरोपी तौसिफ का परिवार राजनीति एवं रसूखदार होने के साथ ही धनवान भी हैं। अब देखना है कि आखिर निकिता के हत्यारों को सजा मिलती है या फिर जांच दर जांच में उलझकर केस ठंडे बस्ते में चला जाएगा।

मृतका के परिवार को मुहैया होगी सुरक्षा
पुलिस ने निकिता हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को दोनों को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है। इसके बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर को पीड़िता के परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गृहमंत्री ने कहा कि परिवार की सुरक्षा के लिए फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर से बात की गई है, जल्द ही उन्हें सुरक्षा दी जाएगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के अनुसार, पुलिस के पास आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, जिनके आधार पर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

निकिता के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री
निकिता हत्याकांड के बाद बुधवार को अपना घर सोसायटी के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। मृतका के परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोग सुबह से ही पहुंचने शुरू हो गए हैं। बुधवार सुबह केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद कृष्णपाल गुर्जर परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार से बात कर उन्हें सांत्वना दिलाते हुए शोक व्यक्त किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments