नई दिल्ली। त्यौहारों का सीजन आते ही रेलवे ने ने यात्रियों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। ये फेस्टिवल ट्रेने पूरी तरह आरक्षित हैं। यात्रियों को रिजर्व टिकट होने पर ही सफर करने को मिलेगा। इससे पहले भी 196 फेस्टिवल ट्रेने चला चुका है।
देखते है कौन-कौन सी ट्रेने कब चलेंगी
04321/04322 बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
04311/04312 बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
ये स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक बरेली से हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 6.35 बजे निकलेगी और दोपहर 12.05 बजे पहुंच जाएगी। वापसी 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक हर सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को दोपहर 2.05 बजे निकेली और अगले दिन 8.35 बजे बरेली पहुंचेगी।
हावड़ा-नई दिल्ली- हावड़ा राजधानी स्पेशल सप्ताहिक (वाया पटना)
ये फेस्टीवल ट्रेन 20 दिसंबर से हर रविवार दोपहर 2.05 बजे निकलेगी और अगले दिन सुबह 10.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी 25 दिसंबर को शाम 4.55 मिनट पर निकलेगी और हावड़ा दोपहर 12.25 पर पहुंचेगी।
हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी स्पेशल साप्ताहिक (वाया धनबाद)
ये फेस्टीवल स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर, 27 दिसंबर, 3 जनवरी, 10 जनवरी, 17 जनवरी, 24 जनवरी, 31 जनवरी और 7 फरवरी को रद्द कर दी गई है. वापसी में 25 दिसंबर, 1 जनवरी, 8 जनवरी, 15 जनवरी, 22 जनवरी, 29 जनवरी, 5 फरवरी, और 1 फरवरी को रद्द रहेगी।