Monday, January 12, 2026
Homeन्यूज़गुरुग्राम में हाइवे पर खड़ी कार में लगी आग, डॉक्टर की जिंदा...

गुरुग्राम में हाइवे पर खड़ी कार में लगी आग, डॉक्टर की जिंदा जलकर मौत

गुरुग्राम। गुरुग्राम में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में एक डॉक्टर की मौत हो गई। सोहना रोड पर खड़ी एक कार में आग लग गई। कार में सवार 35 वर्षीय डॉक्टर कंवरपाल उर्फ़ सोनू की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस की दुर्घटना के 12 घंटे बाद जानकारी मिली। पुलिस ने डॉक्टर के शव को कब्जे लेकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
सोहना रोड पर खड़ी सिलेरियों गाड़ी में मंगलवार देर रात आग लगी थी। लेकिन पुलिस को इस घटना की सूचना 12 घंटे के बाद बुधवार सुबह तब हुई जब वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को घटना के बारे में बताया। डॉक्टर कंवरपाल उर्फ सोनू भोंडसी थाना के अंतर्गत घामडोज का रहने वाला था। डॉक्टर सोहना इलाके में अपना हॉस्पिटल चला रहे थे। मृतक डॉक्टर के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। इस पर गुरुग्राम पुलिस ने मृतक डॉक्टर के शव को कब्ज़े में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस कार में आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments