मथुरा। श्री बाँकेबिहारी मंदिर पर ड्यूटी के दौरान शराब पीना एक दरोगा को महंगा पड़ गया। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने दरोगा को निलंबित कर विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। एसएसपी की इस कार्रवाई से वृंदावन के पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।
एसआई रामसनेही राजपूत को श्री बांकेबिहारी मंदिर पर ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में स्थानीय पुलिस अधिकारी ने पाया। इस पर स्थानीय पुलिस अधिकारी ने उच्चाधिकारियों को अपनी रिपोर्ट भेजी। इस पर एसएसपी ने एक्शन लेते हुए दरोगा को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के निर्देश दे दिए हैं।
श्रीबाँकेबिहारी मंदिर पर ड्यूटी के दौरान शराब पीने पर दरोगा निलंबित
- Advertisment -