- वर्ष 2014 में भरतपुर में डांका डालने के बाद से फरार था जाकिर
- राजस्थान पुलिस ने किया था 4000 का ईनाम घोषित
राघव शर्मा की रिपोर्ट
बरसाना। दो प्रदेशों में आतंक का पर्याय एक इनामी डकैत को शनिवार को यूपी की बरसाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 6 साल से फरार चल रहा डकैत पर चार हजार रुपए का ईनाम घोषित था। इसके कब्जे से पुलिस ने एक देशी पिस्टल बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2014 में राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई में डकैती डालने के आरोपी जाकिर पुत्र हसन मोहम्मद उर्फ हसनी निवासी हाथिया बरसाना घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहा था। उत्तरप्रदेश और राजस्थान में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले जाकिर पर राजस्थान पुलिस ने 4 हजार का ईनाम घोषित कर रखा था। शनिवार दिन के 11 बजे चैकिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक आजाद पाल सिंह व चौकी इंचार्ज संजीव बालियान ने मुखबिर की सूचना पर गांव डाहरोली अड्डा बरसाना रोड से उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से पुलिस ने 315 बोर की देशी पिस्टल एवं कारतूस बरामद किए।
बरसाना थाना प्रभारी निरीक्षक आजाद पाल ने बताया कि शातिर डकैत जाकिर पर राजस्थान सरकार ने चार हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस ने डाहरोली अड्डा बरसाना रोड से इसे गिरफ्तार कर किया है। इसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।