मथुरा। नंदगांव के नंदबाबा मंदिर में नमाज पढने के आरोपी फैजल खान की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंगलवार की शाम फैजल को एम्बुलेंस से तहसील छाता परिसर में स्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वाति सिंह की अदालत तक ले जाया गया।
कोरोना प्रोटोकाल के कारण मजिस्ट्रेट ने एम्बुलेंस के पास आकर बयान लिया। जहां से फैजल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया। फिलहाल पुलिस ने निजी अस्पताल में फैजल को आइसोलेट कराया है। इसे सोमवार को दिल्ली से पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
एसपी देहात श्रीशचंद्र ने बताया कि दिल्ली से लाने के बाद मंगलवार को जिला अस्पताल में फैजल खान का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। साथ ही कोरोना की जांच हुई। कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आई। इसके बाद कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए एंबुलेंस से फैजल को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश करने के लिए छाता तहसील परिसर में ले जाया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वाति सिंह ने एंबुलेंस के पास आकर फैजल के बयान लिए।
एसपी देहात ने बताया कि 29 अक्तूबर को दिल्ली निवासी फैजल व चांद मोहम्मद ने नंदबाबा मंदिर में बिना अनुमति के नमाज अदा की थी। इस मामले में सेवायतों ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फैजल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब चांद मोहम्मद, आलोक रतन व नीलेश गुप्ता की तलाश कर रही है।