Friday, December 26, 2025
Homeन्यूज़अब मस्जिद में हनुमान चालीसा पढी गई, लगे जय श्री राम के...

अब मस्जिद में हनुमान चालीसा पढी गई, लगे जय श्री राम के नारे, चार गिरफ्तार

मथुरा। नन्द बाबा मंदिर में दिल्ली के दो व्यक्तियों द्वारा नमाज पढने के बाद अब ईदगाह में हनुमान चालीसा पढने और जय श्रीराम के नारे लगाने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इससे पहले नन्दगांव के मंदिर में नमाज पढने वाले एक मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति को पुलिस ने न्यायिक मजिस्टे्रट के समक्ष पेश किया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज है।

गोवर्धन के ही रहने वाले 4 युवक सौरभ लंबरदार, राघव मित्तल, कान्हा ठाकुर और कृष्णा ठाकुर ईदगाह परिसर में पहुंचे और हनुमान चालीसा पढ़कर जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि मथुरा को हिंदू-मुस्लिम सौहार्द के प्रतीक के रूप में जाना जाता है और ऐसे में किसी भी समुदाय के व्यक्तियों को शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, मथुरा के डीएम सर्वज्ञ राम मिश्र ने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं है। कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की अव्यवस्था फैलाने की कोशिश ना करे. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले मथुरा के ही मंदिर में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया था. नमाज पढ़ने वाले फैसल खान को यूपी पुलिस ने दिल्ली के जामिया नगर से गिरफ्तार किया था। इस मामले में चार लोगों पर केस दर्ज किया गया। आरोप है कि 29 अक्टूबर को मथुरा के नंदबाबा मंदिर में चार लोग आए।

इनमें से दो लोगों ने मंदिर परिसर में ही नमाज पढ़ी। इस मामले में धारा 153अ, 295, 505 के तहत बरसाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments