- चार विद्यार्थियों को मिला उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर
मथुरा। कोरोना संक्रमणकाल में भी राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के छात्र-छात्राएं लगातार अपने सपने साकार कर रहे हैं। हाल ही आनलाइन प्लेसमेंट में यहां के तीन छात्र तथा एक छात्रा को विभिन्न फार्मा कम्पनियों ने अच्छे पैकेज पर सेवा के अवसर प्रदान किए। इन विद्यार्थियों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

संस्थान के निदेशक डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि भारतीय फार्मा सेक्टर भारतीय अर्थव्यवस्था में एक बड़ी भूमिका निभा रहा है। भारतीय फार्मा कम्पनियां लगातार अपने उत्पादों का निर्यात कर भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रही हैं। डॉ. शर्मा ने बताया कि यह हमारे देश का दूसरा सबसे तेजी से बढ़ने वाला उद्योग है। भारत में कई फार्मा कम्पनियां हैं जो भारत के फार्मा सेक्टर में बहुत बड़ी भूमिका निभा रही हैं।
डॉ. शर्मा ने कहा कि एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण के चलते युवाओं के सामने रोजगार का संकट है वहीं राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के छात्र-छात्राएं न केवल स्वरोजगार स्थापित कर रहे हैं बल्कि देश की श्रेष्ठ फार्मा कम्पनियों में जाब हासिल कर अपने करिअर को नया आयाम दे रहे हैं। डॉ. शर्मा ने बताया कि हाल ही संस्थान के बी.फार्मा चतुर्थ वर्ष के छात्र अमित कुमार को एलकोन पैरेंटरल (इंडिया) लिमिटेड, दिव्यांशी शर्मा को एकम्स फार्मास्युटिकल लिमिटेड, विकास शर्मा को इटांस फार्मास्युटिकल लिमिटेड एवं हिमांशु श्रीवास्तव को एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने अपने यहां अच्छे पैकेज पर सेवा का अवसर प्रदान किया।
छात्र-छात्राओं के चयन पर हिमांशु चोपड़ा, मनीष कुमार शाक्य, तालेवर सिंह, सुमन शाह, नीतू सिंह, राहुल कुमार सिंह, मनु शर्मा, विभा कुमारी, मोनिका सिंह, निधि अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, बृजनंदन दुबे, अजय शर्मा, सौरभ भारद्वाज, दीक्षा अग्रवाल, सुरेन्द्र शर्मा, केतकी शर्मा, बृजेश कुमार शर्मा एवं प्रशासनिक अधिकारी आशीष चतुर्वेदी एवं ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।