अक्सर गूगल के अधिकांश ऐप को यूज करने का चार्ज नहीं देना होता है। लेकिन अब ने गूगल ने अपने एक ऐप को यूज करने वालों से चार्ज लेने का प्लान बनाया है। गूगल फोटोज का यूज आमतौर पर फोटो बैकअप के लिए किया जाता है। ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में ये ऐप इनबिल्ट ही दिया जाता है। इस ऐप में आप फोटो एडिट भी कर सकते हैं। वहीं अब गूगल फोटोज में फोटो एडिट करने के लिए चार्ज देना होगा। खबरें हैं कि गूगल फोटोज में कुछ एडिटिंग टूल का यूज करने के लिए आपको गूगल वन सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
लेना होगा सब्सक्रिप्शन
एक रिपोर्ट की मानें तो गूगल अपने फोटोज ऐप के कुछ फिल्टर्स को पेड करने वाला है। इन फिल्टर्स को अनलॉक करने के लिए गूगल वन सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी। गूगल का यह चेंज फोटो ऐप के वर्जन 5.18 में देखा जा सकेगा। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि इस सुविधा के लिए उनसे सब्सक्रिप्शन मांगा जा रहा है।
नई सर्विस में मिलेंगे बढ़िया टूल्स
एक यूजर ने ट्विटर पर अपनी पोस्ट में कहा कि फोटोज ऐप में मौजूद कलर पॉप फिल्टर को अनलॉक करने के लिए उनसे गूगल वन सब्सक्रिप्शन मांगा गया। यूजर ने इसके स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। गूगल के मुताबिक जल्द ही इस ऐप के लिए प्रीमियम सर्विस लॉन्च होने वाली है, जिसके बाद यूजर्स को बढ़िया फोटो एडिटिंग टूल्स मिलेंगे।