मथुरा। मथुरा कोर्ट में आज सोमवार को पीएफआई (पॉपूलर फ्रंट ऑफ इंडिया)के तीन सदस्यों की सुनवाई होगी। तीन पीएफआई सदस्यों द्वारा कोर्ट में बेल (जमानत) मिलने की अर्जी कोर्ट में पिछले दिनों प्रस्तुत की थी।
मथुरा पुलिस द्वारा मांट टोल प्लाजा के समीप से पिछले माह गिरफ्तार किए पीएफआई के चार सदस्यों में से तीन मसूद अहमद, असलम, अतीकुर्रहमान ने मथुरा कोर्ट में बेल की अर्जी दाखिल की थी। इससे पहले इन चारों की गिरफ्तारी के बार ईडी और उसके बाद विगत दिनों कोर्ट के मंजूरी मिलने के बाद एसटीएफ ने 48 घंटे की रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। एसटीएफ को दिया गया रिमांड का समय पूर्ण होने पर आज सोमवार को पीएफआई एजेंटों की बेल की अपील पर सुनवाई की जाएगी। इन पर हाथरस में दलित युवती से गैंगरेप और हत्या के बाद बिगड़े हालातों के बीच जातीय हिंसा भड़काने सहित कई गंभीर आरोप लगे थे।