Wednesday, May 7, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़चाकू दिखाकर दो बालिकाओं का अपहरण, मचा हड़कंप

चाकू दिखाकर दो बालिकाओं का अपहरण, मचा हड़कंप

  • पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बरामद की बालिकाएं
  • पुलिस ने पिता की तहरीर पर दर्ज की एफआईआर

संतोष कुमार की रिपोर्ट
मथुरा। रविवार शाम गोवर्धन के जतीपुरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब दो युवकों द्वारा अपने घर के बाहर खेल रही दो बालिकाओं का चाकू दिखाकर अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने अपह्रत बालिकाओं को सकुशल बरामद कर लिया है। अपहरण के आरोपी गांव के ही दो युवक हैं। इनमें से पुलिस ने एक को पकड लिया है। जबकि उसके फरार साथी की तलाश में पुलिस जुटी है।

बताया कि रविवार शाम के समय घर के बाहर खेलती दोनों नाबालिग बालिकाओं की उम्र 9 से 10 साल के बीच है। आरोप है कि दोनों बालिकाओं को आरोपी युवकों ने बहाने से बुलाया और उनके हाथ पैर बांध कर अपहरण का प्रयास किया। इस वाकया को देख गांव के कुछ लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिकाओं को सकुशल बरामद करते हुए इलाका पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस ने दबिश देते हुए एक आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दोनों बालिकाओं से भी घटना के बारे में पूछताछ की है। वहीं दूसरी तरफ पकड़े गए एक आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है। बालिकाओं ने पुलिस को बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उन्हें पहले कुछ खिलाने का लालच दिया और फिर बात में चाकू दिखाया और कहा कि तुम जैसी और भी बच्चे मैंने पकड रखे हैं।

एसपी क्राइम राधेश्याम राय ने बताया कि जतिपुरा गांव में दो नाबालिग बच्चियों का अपहरण कर लिया गया था। बच्चियों के पिता की सूचना पर दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया है। अपहरण के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे अभियुक्त की तलाश की जा रही है। पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments