Wednesday, May 7, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़अयोध्या: वर्चुअल दीप जलाकर पाएं रामलला का एक्चुअल आशीर्वाद

अयोध्या: वर्चुअल दीप जलाकर पाएं रामलला का एक्चुअल आशीर्वाद

लखनऊ। अयोध्या में पिछले चार वर्ष से दीपावली के पर्व पर मनाए जा रहे दीपोत्सव को इस बार नया रूप देने की तैयारी की जा रही है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एक पोर्टल तैयार किया जा रहा है। जहां रामलला के करोड़ों भक्त इस बार वर्चुअल दीप जलाकर दिवाली की खुशियां मनाएंगे।


रविवार को राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस बार अयोध्या दीपोत्सव’ में करोड़ों राम भक्त श्रीरामलला दरबार में वर्चुअल हाजिरी लगाएंगे। करीब पांच शताब्दी की प्रतीक्षा के बाद अब जबकि श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण का सपना पूरा हो रहा है, ऐसे में कोई भी श्रद्धालु राम दरबार में आस्था-दीप जलाने से वंचित न रहे, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने की व्यवस्था की है।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा तैयार कराया जा रहा यह अनूठा वर्चुअल दीपोत्सव मंच बिल्कुल असली जैसा अनुभव देगा। पोर्टल पर श्रीरामलला विराजमान की तस्वीर होगी, जिनके समक्ष वर्चुअल दीप प्रज्ज्वलन होगा। यहां यह भी सुविधा होगी कि श्रद्धालु अपने भावानुसार मिट्टी, तांबे, स्टील अथवा किसी अन्य धातु के दीप-स्टैंड का चयन करें। घी, सरसों अथवा तिल के तेल का विकल्प भी उपलब्ध होगा।

इतना ही नहीं श्रद्धालु अगर पुरुष हैं तो पुरुष अथवा महिला हैं तो महिला के वर्चुअल हाथ दीप प्रज्ज्वलित करेंगे। दीप जलाने के बाद श्रद्धालु के विवरण के आधार पर रामलला की तस्वीर के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से धन्यवाद-पत्र भी जारी होगा। प्रवक्ता ने बताया कि 13 नवंबर को प्रस्तावित मुख्य समारोह से पहले यह वेबसाइट आमजन के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments