लखनऊ। एक अप्रैल 2019 के पहले खरीदे गए नए वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आप किसी भी जिले से लगवा सकते हैं। गाड़ी चाहे यूपी के किसी भी जनपद से खरीद गई हो। मसलन आगरा से खरीदी गई गाड़ी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लखनऊ में भी लग सकता है। इसके लिए गाड़ी मालिकों को दो विकल्प दिए गए हैं।
ऐसे लगवा सकते है एचसीएन प्लेट
जिस कंपनी की गाड़ी हो, उसके शोरूम में जाकर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बुकिंग करा सकते हैं। दूसरा, गाड़ी मालिक bookmyhsrp.com पर जाकर जिस जनपद में रह रहे हैं, वहां के शोरूम का विकल्प चुनकर फीस जमा कर सकते हैं। इसके बाद दी गई तिथि पर संबंधित शोरूम जाकर नंबर प्लेट लगवा सकते हैं।
बिना नंबर प्लेट गाड़ी का चालान नहीं होगा
अगर वाहन मालिक 30 नवंबर तक नंबर प्लेट नहीं लगवा पाते हैं तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। एक दिसंबर से बिना नंबर प्लेट वाहन का चालान किसी भी हाल में नहीं होगा। परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने कहा कि एक दिसंबर से बिना नंबर प्लेट वाहनों से जुड़े कोई भी काम आरटीओ कार्यालय में नहीं होंगे।