Saturday, May 3, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़दीपोत्सव के लिए छावनी में तब्दील हुई अयोध्या, बाहरी लोगों को प्रवेश...

दीपोत्सव के लिए छावनी में तब्दील हुई अयोध्या, बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं

अयोध्या। चौथे भव्य दीपोत्सव को लेकर अयोध्या में बड़े स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा जा रहा है। कार्यक्रम स्थल से लेकर सरयू तट के उस पार तक और संभावित आतंकी खतरे के मद्देनजर भी सुरक्षा प्लान तैयार कर लिया गया है। अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अयोध्या शहर के बाहर के लोग दीपोत्सव स्थल के आसपास तो क्या अयोध्या में भी प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इसके लिए रूट डायवर्जन किया जा रहा है। यहां तक कि कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित किए गए लोगों की भी एलआईयू जांच कराई जा रही है। बिना अनुमति पत्र के कोई भी कार्यक्रम स्थल तक भी नहीं पहुंच पाएगा, चाहे वह अयोध्या शहर का ही क्यों न हो।

त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

अयोध्या को लेकर जो संभावित आतंकी खतरा बना रहता है, उसे लेकर भी सुरक्षा रणनीति बना ली गई है और इसके तहत बम डिस्पोजल दस्ता और क्विक रिएक्शन टीम समेत सुरक्षाबलों को बाहर से बुलाया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल समेत हर महत्वपूर्ण स्थानों की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और जिसको लेकर लगातार समीक्षा भी की जा रही है।

एसएसपी का ये है कहना

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि अयोध्या में भव्य तरीके से दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया जाता है। दीपोत्सव 13 तारीख को है। सुरक्षा की पूरी तैयारी प्रशासन के द्वारा कर ली गई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मंगलवार को निरीक्षण किया था और आवश्यक निर्देश हम लोगों को दिया था। सभी सुरक्षा एजेंसियों में पर्याप्त समन्वय हैं। त्रिस्तरीय ड्यूटी हम लोगों के द्वारा लगा दी गई है। सरयू में भी हमारी 24 घंटे की ड्यूटी रहेगी। जिससे नदी के उस पार से अवांछित तत्व अयोध्या में प्रवेश न कर सके।

स्थानीय लोगों को ही प्रवेश

एसएसपी ने बताया कि 13 तारीख को दीपोत्सव कार्यक्रम है। उसके 2 दिन पहले से जनपद में जो खास तौर पर अयोध्या शहर है वहीं के लोगों को आने की अनुमति है। बाहर के लोग यहां पर नहीं आ सकते हैं। जो हाईवे है वहां से भी हम लोग डायवर्जन करेंगे। अयोध्या के लोग ही यहां पर आ सकेंगे। बाहरी लोगों को हाईवे से भेजा जाएगा। कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण अन्य लोगों को इजाजत नहीं दी जाएगी। हम सुरक्षित माहौल देने के लिए पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments