Saturday, May 3, 2025
HomeUncategorizedके एम मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस सुविधा शुरू

के एम मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस सुविधा शुरू


मथुरा। मथुरा वासियों के सस्ती एवं निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए जाने जाने वाले अस्पताल केएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने डायलिसिस सुविधा अपने अस्पताल में शुरू कर दी है किडनी की परेशानियों से जूझ रहे मरीजों को बहुत ही न्यूनतम दर पर डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी सारी प्रक्रिया विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में होगी इस मौके पर के एम मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन किशन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे अस्पताल में मरीजों को सभी प्रकार के टेस्ट, अल्ट्रासाउंड एक्सरे सीटी स्कैन बहुत ही कम दरों में उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिससे निम्न आय वर्ग और मध्य आय वर्ग के मरीजों को पैसे की कमी का सामना अपना इलाज कराने के लिए ना करना पड़े। डायलिसिस के लिए मरीज को मात्र 800 रुपए खर्च करने पड़ेंगे जो कि बाजार में उपलब्ध खर्चे के मुकाबले बहुत कम है। हमारा पूरा ध्यान मरीज को विशेषज्ञ चिकित्सकों से लगभग निशुल्क परामर्श उपलब्ध कराना और आधुनिक सुविधाओं और उपकरणों को न्यूनतम दर में उपलब्ध कराना जिन पर मरीज को बड़े शहरों में जाकर बहुत बड़ा खर्चा करना पड़ता था।


अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ डी डी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज चरण सिंह नामक मरीज का हमारे अस्पताल में डायलिसिस करके इस सुविधा की शुरुआत की गई।
आपको बताते चलें कि के एम मैडिकल कॉलेज सरकार द्वारा कोरॉना के इलाज के लिए बनाए गए लेवल 2 स्तर का अस्पताल है और यहां से इलाज करा कर हजारों मरीज स्वस्थ हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments