Tuesday, May 6, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा में फिर 7 थानों से इंस्पेक्टर 1 सब इंस्पेक्टर के हुए...

मथुरा में फिर 7 थानों से इंस्पेक्टर 1 सब इंस्पेक्टर के हुए ट्रांसफर


मथुरा। पुलिस मेहकमा में सिपाहियों के बाद अब इंस्पेक्टर और दरोगाओं का एक थाने से दूसरे थाने में स्थानांतरण किया गया। व्यवस्था में सुधार लाने और आपराधिक घटनाओें पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने फिर एक बार सात थानों के निरीक्षक और एक उप निरीक्षक को स्थानांतरित किया है।


एसएसपी कार्यालय से जारी लिस्ट के अनुसार इनके हुए स्थानांतरण

  • महावन थाना से निरीक्षक जसवीर सिंह को बल्देव थानाध्यक्ष
  • बल्देव थाना से निरीक्षक सुबोध कुमार तौमर को कोसी थाना में अतिरिक्त निरीक्षक क्राइम
  • मगोर्रा थाना से निरीक्षक शशिप्रकाश शर्मा को सदर बाजार थानाध्यक्ष
  • गोविन्द थाना से निरीक्षक अजय कुमार को मगोर्रा थानाध्यक्ष
  • यमुनापाद थाना से निरीक्षक एमपी चतुर्वेदी को गोविन्दनगर थानाध्यक्ष
  • आईजीआरएस प्रभारी नरेन्द्र सिंह यादव को यमुनापार थानाध्यक्ष
  • पुलिस लाइन से निरीक्षक अमित कुमार बेनीवाल को थाना कोतवाली अतिरिक्त निरीक्षक क्राइम
  • हाई वे थाना से उप निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा को महावन थाना
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments