Saturday, January 17, 2026
Homeन्यूज़न्यूज़छोटू गैस सिलेंडर आईओसी ने किया लांच, सिलेंडर लेने को एड्रेस प्रूफ...

छोटू गैस सिलेंडर आईओसी ने किया लांच, सिलेंडर लेने को एड्रेस प्रूफ की जरुरत नहीं

अरुण यादव की रिपोर्ट
वृंदावन। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा वृंदावन गैस एजेंसी पर पांच किलो ग्राम का एलपीजी छोटू सिलेंडर लांच किया। इस सिलेंडर से रेहड़ी और टी स्टॉल संचालकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लांच किया गया।


मथुरा वृंदावन मार्ग स्थित वृंदावन गैस एजेंसी पर आज एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 5 किलोग्राम का एलपीजी का छोटू नाम से सिलेंडर लांच किया गया। इस छोटे सिलेंडर के मार्केट में आने से इसका सबसे ज्यादा लाभ सड़क किनारे रेहड़ी, ढकेल लगाने वालों व टी स्टॉल संचालकों को होगा।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन मथ्ुारा के सेल्स ऑफीसर अंकुश अंगुरान ने जानकारी बताया कि इसका कनेक्शन लेने के लिए एड्रेस प्रूफ देने की भी आवश्यकता नहीं होगी। वहीं यह सिलेंडर आम एलपीजी सिलेंडरों से सुरक्षा के मामले काफी सुरक्षित है। यह छोटू गैस सिलेंडर सभी गैस एजेंसियों पर उपलब्ध होगा और सभी एजेंसियों पर ही इसे रिफिल कराया जा सकता है। कॉरपोरेशन ने यह सुविधा आए दिन गैस सिलेंडर फटने और होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से ये कदम उठाया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments