Tuesday, May 6, 2025
HomeUncategorizedनए साल में धन की प्राप्ति और तरक्की के लिए करें ये...

नए साल में धन की प्राप्ति और तरक्की के लिए करें ये 10 उपाय

नए साल को आने में अब कुछ ही दिन बाकी है। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण साल 2020 से परेशान लोगों को आने वाला नया साल 2021 को लेकर उत्साह और उमंग हैं। हर कोई चाहता है कि नया साल उसके लिए नई खुशियोंं की सौगात लेकर आए। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि धन प्राप्ति और जीवन में तरक्की पाने के लिए वास्तु शास्त्र के कुछ अचूक उपाय। जिन्हें अपनाकर आप अपना जीवन बेहतर बना सकते हैं। जानिए उपाय-

  1. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घरों में लोग नल अथवा टंकियों से अनावश्यक बहता पानी शुभ नहीं माना जाता है। कहते हैं कि जिस घर में ऐसा होता है, वहां बरकत नहीं होती है। इसके अलावा बेवजह धन खर्च होता है।
  2. वास्तु शास्त्र के अनुसार, परिवार में शांति और खुशहाली के लिए नल के पानी का प्रवाह हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा की ओर करना चाहिए।
  3. कहते हैं कि पौधों को हर दिन पानी देने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं और परिवार के सदस्यों के बीच भाईचारा बना रहता है।
  1. वास्तु शास्त्र के अनुसार, छत पर दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर से पानी की टंकी लगाना शुभ माना जाता है।
  2. वास्तु में कहा गया है कि व्यक्ति को हमेशा स्वस्थ और खुशहाल रहने के लिए सिर दक्षिण और पैर उत्तर दिशा की ओर करके सोना चाहिए। कहते हैं कि इस दिशा में सोना से धन, खुशी और समृद्धि की प्राप्ति होती है।
  3. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में बैठकर खाने की व्यवस्था करना शुभ होता है। कहते हैं कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है।
  4. कहते हैं कि पूर्व दिशा की ओर मुख करके भोजन करने से संपन्नता आती है। दक्षिण दिशा की ओर मुख करके कभी भोजन नहीं करना चाहिए।
  1. घर या ऑफिस में पूजा का स्थान हमेशा ईशान कोण में ही करना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से परिवार में खुशहाली और समृद्धि आती है।
  2. कहा जाता है कि पूजा घर में शंख जरूर रखना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में शांति और खुशहाती आती है।
  3. वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम दिशा में कभी मंदिर नहीं बनवाना चाहिए। जिस घर में ऐसा होता है वहां बरकत नहीं आती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments