Wednesday, May 7, 2025
HomeUncategorizedलखनऊ की मल्टी लेबल पार्किंग देखकर लोग रह जाएंगे हैरान

लखनऊ की मल्टी लेबल पार्किंग देखकर लोग रह जाएंगे हैरान

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तर भारत की सबसे बड़ी मल्टी लेवल पार्किंग बनने जा रही है। कानपुर रोड के ट्रांसपोर्ट नगर में कारों और ट्रकों के लिए यह मल्टीलेवल पार्किंग बनेगी। कहा जा रहा है कि यह उत्तर भारत की सबसे बड़ी कवर्ड पार्किंग होगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से इस पार्किंग के निर्माण के लिए डीपीआर सरकार को भेजा गया है।

पार्किंग के निर्माण पर करीब 125 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। नये साल की शुरूआत में निर्माण शुरू कराने की योजना है। बताया जा रहा है कि पार्किंग भूतल सहित पांच मंजिला होगी। यहां एक साथ 100 से ज्यादा ट्रक भी खड़े हो जाएंगे। पार्किंग में इतनी जगह होगी कि ट्रकें खड़ी होने के साथ आसानी से घूमकर बाहर भी निकल सकेंगे। बाकी चार मंजिला पार्किंग कारों व दोपहिया वाहनों के लिए होगी।

कारों को पांचवी मंजिल तक ले जाने के लिए रैम्प व लिफ्ट दोनों होंगे। इस मल्टीलेवल पार्किंग को लखनऊ मेट्रो के ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए मल्टीलेवल पार्किंग से मेट्रो स्टेशन तक फुट ओवर ब्रिज की तर्ज पर स्काई वॉक बनाया जाएगा।

पार्किंग में कारें खड़ी करके लोग स्काई वॉक से सीधे मेट्रो स्टेशन पहुंच सकेंगे। स्काई वॉक करीब 750 मीटर लम्बा होगा।

एलडीए के मुख्य अभियंता इन्दू शेखर सिंह कहते हैं डीपीआर शासन को भेज दिया गया है। इतनी बड़ी कवर्ड पार्किंग उत्तर भारत में कहीं नहीं है। शासन से स्वीकृति मिलना बाकी है। जल्दी ही हम इसका निर्माण शुरू करा देंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments