Thursday, May 8, 2025
HomeUncategorizedजिराफ जैसी गर्दन पाने की चाहत के लिए मॉडल ने अपनाया अनोखा...

जिराफ जैसी गर्दन पाने की चाहत के लिए मॉडल ने अपनाया अनोखा तरीका

इंसान अपने शौक को पूरा करने के लिए हर तरह की कोशिश करते हैं। लेकिन कुछ लोगों के शौक अच्छे होते है औऱ कुछ के गलत। कुछ ही लोगों के शौक पूरे हो पाते है और कुछ प्रयास करके ही रह अपना शौक पूरा नहीं कर पाते हैं।

आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे है जिसने अपने शौैक को पूरा करने के लिए लड़की ने ऐसा कुछ किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम बात कर रहे है मेरिकन मॉडल सिडनी स्मिथ ने जिनकी चाहत थी कि उनकी गर्दन जिराफ जैसी हो और इसके लिए वे अपनी गर्दन में लोहे के छल्लों को पहनती थी। लेकिन इसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा।

30 साल की सिडनी चाहती हैं वे अपनी गर्दन के लिए पूरी दुनिया में पहचानी जाएं। मगर पिछले 5 सालों से अपनी गर्दन में लोहे के छल्लों को पहनने का खामियाजा उन्हें अब उठाना पड़ रहा है, जब उन्हें इसके साइड इफैक्ट होने लगे हैं और वे बीमारी से घिर गईं हैं। हालांकि अब वे इसका इलाज करा रही हैं।

पांच साल पहले इन्होंने लोहे के छल्लों के सहारे खिंचाव पैदा कर अपनी गर्दन की लंबाई बढ़ाने की कोशिश की।सिडनी ने इस बारे में बताया कि लोहे के छल्ले पहनने के कारण उन्हें बहुत दर्द होता था लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की और कोशिश जारी रखी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments