- पहले दिन 500 लोगों को 5 सेंटरों पर लगेगी वैक्सीन
- एक व्यक्ति को दो बार में होगा कोरोना टीकाकरण
मनमोहन पारीक
मथुरा। कोरोना वायरस को पूरी तरह मात देने के लिए मथुरा अब तैयार हो गया है। लंबे इंतजार के बाद बृ़हस्पतिवार यानि आज मथुरा में कोरोना वैक्सीन की खेप आ गई है। शासन के निर्देश के अनुरुप आज से दो दिन बाद 16 जनवरी को मथुरा जनपद के पांच क्षेत्रों में बने अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। पहले दिन 500 फ्रंट लाइन पर रहकर जन सेवा करने वाले सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को यह वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी।
काविड-19 के नोडल अधिकारी डा. भूदेव सिंह के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के टीकाकरण महा अभियान की तैयारी पूरी कर ली है। बृहस्पतिवार को मथुरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में बने कोल्ड चेन में वैक्सीन आ गई है। उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुरक्षित रखा जा रहा है। मथुरा जनपद में 12400 लोगों के वैक्सीन मुफ्त लगाई जाएगी।
16 जनवरी को 500 लोगों को लगेगी वैक्सीन
डा. भूदेव सिंह ने बताया कि आज से दो दिन बाद 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन जनपद में शुरु किया जाएगा। पहले दिन 500 लोगों के वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन पहले उन लोगों के लगाई जाएगी जो फ्रंट लाइन पर रखकर जन सेवा का कार्य कर रहे हैं। इनमें स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस और राजस्व विभाग के लोग शामिल होंगे। वैक्सीन न सिर्फ सरकारी स्वास्थ्य कर्मी बल्कि निजी निजी अस्पताल में कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को भी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति में दो बार में लगेगी। एक बार लगने के बाद उस व्यक्ति को 28 वें दिन पुन: वैक्सीन लगाई जाएगी।
पहले दिन ये पांच रहेंगे कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर
कोविड-19 के नोडल अधिकारी ने बताया कि मथुरा जनपद में पहले दिन 16 जनवरी को पांच सेंटर पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।
यें हैं पांच वैक्सीनेशन सेंटर
- मथुरा जिला अस्पताल
- केडी मेडिकल कॉलेज
- गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
- चौमुहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
- रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल, वृंदावन
वैक्सीनेशन टीम में होंगे ये 6 लोग
कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य टीम पूरी तरह तैयार है। एक वैक्सीनेशन केन्द्र पर 6 लोगों की टीम होगी। जिसमें एक डॉक्टर, एक ऑब्जर्वर, एक वैरीफिकेशन ऑफिसर, एक एएनएम और दो पुलिसकर्मी शामिल होंगे।