मथुरा। सिविल लाइन क्षेत्र में ऑफीसर्स कालोनी स्थित डीएम कम्पाउंड में जर्जर आवासों की मरम्मत में अनियमितताओं का मामला सामने आया है। यहां रहने वाले विभागाध्यक्ष ने शासन को पत्र खिलकर अनियमितताओं को उजागर करते हुए जांच कर लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने प्रदेश के अपर मुख्य सचिव को लिखे शिकायती पत्र में कहा कि लोकनिर्माण विभाग के आला अधिकारियों की मिलीभगत से जर्जर आवासों की मरम्मत में अनियमितताएं बरती जा रही हैं। मरम्मत कार्य में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों द्वारा भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि विभाग के देखरेख के अभाव में उनका आवास जर्जर हो गया है, वह कभी भी गिर सकता है। इस संबंध में लोकनिर्माण विभाग के अवर अभियंता से लेकर अधिशासी अभियंता को कई बार अवगत कराया जा चुका है। उनका कहना है कि अवर अभियंता राहुल शर्मा को आवास के जर्जर होने के बारे में बताया तो उन्होंने असभ्यता से पेश आए और उन्होंने आवास को खाली करने और दोपहर फोन न करने न करने की चेतावनी दी है।
काबिलेगौर बात यह है कि इस जर्जर भवन के आसपास के भवनों की मरम्मत में लाखों रुपए अनावश्यक रुप से विभाग द्वारा खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन जर्जर भवनों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने लोकनिर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा कि यदि जर्जर भवन कभी धराशायी होने से कोई जनहानि या दुर्घटना होती है, उसके लिए लोकनिर्माण विभाग और शासन जिम्मेदार होगा।
उन्होंने इस मामले की जांच कर विभाग के लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
इस संबध्ां में लोकनिर्माण विभाग के एक्सईएन सनसवीर सिंह ने जब फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन उनके द्वारा फोन न उठाए जाने के कारण बात नहीे हो सकी।