Wednesday, July 9, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़यूपी पुलिस ने बताया- गब्बर सिंह को आखिर किस बात की मिली...

यूपी पुलिस ने बताया- गब्बर सिंह को आखिर किस बात की मिली सजा !

उत्तर प्रदेश पुलिस क्रिएटिव के मामले में किसी से कम नहीं है। कोरोना संक्रमण के खतरे से जागरुक करने के साथ ही साफ सफाई रखने का संदेश देने के लिए यूपी पुलिस शोले फिल्म के डाकू गब्बर सिंह के सीन को इन दिनों सोशल मीडिया पर दर्शा रही है। लोग भी उसे अधिक पसंद कर रहे हैं।

यूपी पुलिस द्वारा दिखाए जा रहे सीन में गब्बर के थूकने के बाद ठाकुर यानी संजीव कुमार उनका पीछा करते हैं और अपने हाथ से उसके गले को दबाते हैं। इस सीन की शुरुआत गब्बर के थूकने से होती है और फिर संजीव कुमार को उसका पीछा करते हुए दिखाया जाता है। गब्बर के असली सीन को यूपी पुलिस ने यहां थोड़ा एडिट करके दिखाया है। हालांकि कोरोना से जागरुक करने और अपने आसपास साफ सफाई रखने के लिए उसके इस क्रिएटिव तरीके की लोग सराहना कर रहे हैं।

अभिनेता अनुपम खेर ने भी वीडियो किया लाइक

यही नहीं दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भी इस वीडियो को लाइक किया है। इस वीडियो के कैप्शन में यूपी पुलिस ने लिखा है, ‘गब्बर को मिली किस बात की सजा?’ वीडियो में ही यूपी पुलिस ने खुले में थूकने को लेकर चेतावनी संदेश भी जारी किया है। चेतावनी संदेश में कहा गया है, ‘सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से कोविड-19 के प्रसार का खतरा बढ़ सकता है। एक यह दंडनीय अपराध है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें।’ ट्विटर यूजर्स ने इस वीडियो को काफी क्रिएटिव बताया है और कहा कि युवाओं को आकर्षित करने का यह एक अच्छा तरीका है।

शोले फिल्म को लेकर अमिताभ ने पिछले दिनों किया था ये खुलासा

शोले मूवी को लेकर एक्टर अमिताभ बच्चन ने भी पिछले दिनों अपने रियल्टी शो कौन बनेगा करोड़पति में रोचक खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि फिल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान कई बार टेक से परेशान अमिताभ बच्चन ने असली गोली ही चला दी थी। इस घटना में वह बाल-बाल बचे थे और गोली उनके कान के करीब से निकल गई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments