Wednesday, July 9, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़हाथिया में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा, दर्जनों रोगियों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

हाथिया में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा, दर्जनों रोगियों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

बरसाना। नंदगांव विकास खंड के हाथिया गांव में मध्यप्रदेश की एक सामाजिक संस्था द्वारा स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दर्जनों रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।


शिविर मध्य प्रदेश की जन साहस संस्था सोशल डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा लगाया गया। इस शिविर की अनुमति संस्था को कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दी गई है। जन साहस संस्था द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ जांच एवं परामर्श शिविर डॉ. अमरचंद्र सबोरिया टइइर तथा डॉ. प्रियंका सिंह टइइर निवासी संकेत की उपस्थिति में आयोजित किया गया। सभी रोगियों की जांच करके निशुल्क दवा वितरण की गई।

ग्राम संकेत की डॉ. प्रियंका सिंह, प्रीतम सिंह पूर्व प्रधान संकेत की पुत्र बधू है जिन्होंने कोरोना काल के समय में भी 9 माह गर्भवती होते हुए भी अपनी जान जोखिम में डाल कर अपनी ड्यूटी की। शिविर के आयोजन के बाद उसकी सूचना संस्था द्वारा साक्ष्यों के साथ स्वास्थ्य विभाग को दी जाएगी।

शिविर का शुभारंभ रामहरी प्रधान ने किया एवं बलदेव जादोन,पप्पो गुजर, शेर सिंह, इस्लाम प्रधान, बसंता आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments