अरुण यादव
वृंदावन। पुलिस ने ई-रिक्शा में से बैटरी चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ई रिक्शा की चार बैटरियां बरामद की है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक 19 जनवरी को वंशीवाला गोशाला के पीछे से एक ई-रिक्शा 4 बैटरियों सहित चोरी हो गया था। घटना के संबंध में हनुमान गली गौरानगर कालोनी निवासी देवेंद्र ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चोरी की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर तीन युवकों को अक्रूर धाम मंदिर के सामने से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक ई-रिक्शा और ई रिक्शा की 4 बैटरी बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में चोरी के आरोपियों ने अपने नाम सलमान एवं सोहेल निवासीगण काशीराम कालोनी एवं जीतू निवासी भैंस बहोरा महावीर गली बताए हैं।