Saturday, July 12, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा में ‘नेकी की दीवार’ का हुआ शुभारंभ, अब खुले हाथ से...

मथुरा में ‘नेकी की दीवार’ का हुआ शुभारंभ, अब खुले हाथ से कर सकेंगे दान

मथुरा। खजानी वेलफेयर सोसायटी ने नगर निगम के सहयोग से निर्धन एवं जरुरतमंदों के लिए नेकी की दीवार का शुभारंभ किया गया। यह दीवार सौख अड्डा स्थित सुलभ शौचालय की दीवार पर बनाई गई है। यहां सम्पन्न लोग नए व पुराना उपयोगी सामान रख कर जरुरतमंदों के काम आ सकते हैं।


मथुरा-वृंदावन नगर निगम के महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु ने रिबन काट कर सौख अड्डा स्थित सुलभ शौचालय की दीवार पर बनाई गई नेकी की दीवार का शुभारंभ किया। सोसायटी की सचिव शिप्रा राठी ने बताया कि मथुरा एक धार्मिक नगरी है, जहां पर दानदाताओं की कोई कमी नहीं है। परंतु समस्या तब आती है जब दानदाताआें को यह समझ नहीं आता कि वह कहां और किसको दान करें। इस समस्या के समाधान के लिए नेकी की दीवार एक प्लेटफार्म का कार्य करेगी। जहां पर दानदाताओं द्वारा नए व पुराने सामान जैसे कपड़े, चादर,बच्चों के खिलौने आदि दान कर दिए जाएंगे और उनको संभाल के रख दिया जाएगा और जिन्हें उन सामानों की जरूरत है, वह आकर अपनी जरूरत के हिसाब से उस सामान का चयन करके ले सकते हैं। इससे सही चीज सही हाथों में पहुंचेगा।

डा. मुकेश आर्य बंधु ने कहा कि मथुरा वृंदावन को स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम दस नंबरों में से एक नंबर मिले। इसके लिए हम सभी को प्रयास करने चाहिए और अपने शहर की स्वच्छ बनाने के लिए कूड़े के सही निस्तारण करने में योगदान देना चाहिए। उन्होंने शहर वासियों से अपील की है कि इस नेकी की दीवार पर ज्यादा से ज्यादा लोग दान करें ताकि आम आदमी और गरीब जरूरतमंद तक सामानों को पहुंचाया जा सके।

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक नगर आयुक्त डी.के. सिंह, मूलचन्द गर्ग, खजानी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. हरीमोहन माहेश्वरी, सचिव शिप्रा राठी द्वारा किया गया। ’तत्पश्चात इस ठिठुरनभरी ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण भी किया गया। जिसमें बुजुर्ग महिलाओं और बुजुर्ग रिक्शा चालकों को प्राथमिकता दी गई। दानदाताओं के दिए गए कपड़ों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर रूपा शर्मा, अंजू परमार, छवी बंसल , दीपक शर्मा, बबली, पार्षद तुलसीराम, मदनमोहन श्रीवास्तव, विजय शर्मा, राजेश पिंटू, प्रेम ठाकुर आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments