मथुरा। जनपद में पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण को लेकर जिला मुख्यालय पर मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक की। जिसमें जनपद में इस बार 13 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस बैठक में प्रशासनिक एवं वन विभाग के अधिकारी माजूद थे।
मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौड़ ने बताया कि शहर में पर्यावरण एवं वृक्षारोपण को लेकर यह बैठक की गई। जिसमें सभी अधिकारी और कर्मचारियों को यह आदेश दे दिए गए हैं कि बरसात के मौसम से आने से पहले वृक्षारोपण किया जाए। वही मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मथुरा जनपद में करीब 13 लाख पौधे लगाए जाएंगे। पर्यावरण शिक्षा की बैठक को लेकर कहा कि बेसिक इन्वायरमेंट मैनेजमेंट प्लांट का अनुसरण किया जाए, ताकि मथुरा का पर्यावरण स्वच्छ बनाया जा सके।