संतोष कुमार
मथुरा। राष्ट्रीय राजमार्ग- 2 स्थित चार गावों के वाशिंदों ने जिलाधिकारी से नवादा चौराहा पर अंडरपास बनाए जाने की मांग की है। जनता दर्शन में गांववासियों ने डीएम से कहा कि प्रतिवर्ष राजमार्ग पार करने के दौरान 40-50 लोगों की जान चली जाती है।
मथुरा-वृंदावन वार्ड संख्या 16 के पार्षद सूरज तोमर ने बताया कि नवादा चौराहा पर आए दिन दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। पुलिस का रिकॉर्ड के मुताबिक प्रतिवर्ष 40 से 50 लोगों की जान चली जाती है। उन्होंने बताया कि नवादा, मोहनपुर, अड़़ुकी, तंतुरा आदि गांव जाने का मुख्य मार्ग चौराहा हाईवे किनारे पर बसीं करीब 70 कॉलोनी को जोड़ता है। जिसकी वजह से आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है। नवादा चौराहा पर अंडरपास बनने से आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं मेंं बड़ी कमी आएगी।