अरुण यादव
वृंदावन। कोतवाली पुलिस ने विभिन्न मामलों के आरोपियों को अलग-अलग क्षेत्रों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए लोेगों से पांच चोरी के मोबाइल, मोटरसाइकिल एवं अन्य सामान के साथ ही गांजा बरामद किया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक पुलिस ने गश्त के दौरान राजू ठाकुर उर्फ रवि पुत्र शिवशंकर एवं ऋषि उर्फ अजय पुत्र रामचन्द्र को 470- 470 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं राहुल पुत्र होरीलाल निवासी दयालपुर मुरसान हाथरस को चोरी की मोटर साईकिल व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया है। इसके आलवा बाँकेबिहारी मंदिर क्षेत्र से सुनील पुत्र स्वर्गीय रतन कोरी और अजय उर्फ चंपा पुत्र स्वर्गीय रॉकी सिंह के कब्जे से चोरी के 6 मोबाइल बरामद किए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों को पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।