Friday, May 9, 2025
HomeUncategorizedइस स्कूल में सिखाया जाता है डेटिंग का तरीका, लड़कों को खास...

इस स्कूल में सिखाया जाता है डेटिंग का तरीका, लड़कों को खास तौर पर सिखाई जाती है ये चीज

क्या आपको डेटिंग के तौर-तरीके पता है? क्या आप को मालूम है कि प्यार-मोहब्बत की मुलाकातों-बातों में आप को हमेशा बेहद संवेदनशील और अपने साथी के जज्बातों का ख्याल रखने वाला होना है? क्या आप को मालूम है कि कामयाब डेटिंग के लिए आप को अच्छे से डांस करना आना चाहिए? अगर आपका जवाब ना है, तो इन मुश्किलों का हल है हमारे पास।

चलिए आज आप को ले चलते हैं चीन के डेटिंग स्कूल में जहां लोगों को ट्रेनिंग दी जाती है, कामयाब डेटिंग की। इस देश में प्यार के प्रेमियों को विशेष छुट्टियां मिल रही हैं। जिसे सुनकर आप हैरान और प्रसन्न हो सकते हैं।यह विशेष सुविधा चीन में प्रदान की जा रही है और इसके पीछे एक विशेष उद्देश्य छिपा हुआ है।

उल्लेखनीय है कि चीन में लाखों लोग अपने परिवारों से मिलने के लिए अपने कार्यालयों को छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन कुछ भाग्यशाली लोग भी हैं जिन्हें अपने कार्यालयों से आठ दिनों की छुट्टी मिल रही है।जब आप कुछ शर्तों को पूरा करते हैं, तो आप केवल कार्यालय की छुट्टी लेने की सुविधा का आनंद लेंगे।

इस शर्त पर कहा गया है कि इसमें शामिल कर्मचारी एकमात्र महिला होनी चाहिए, जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष होनी चाहिए। इन महिलाओं को आठ दिन की छुट्टी दी जा रही है ताकि एकल महिलाएं जल्द ही अपना प्यार पा सकें। चीन में ऐसी कुंवारी महिलाएं हैं। जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है।

उनके लिए अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। शब्द है ‘शेंग नु’, जिसका अर्थ है ‘खोई हुई महिला’। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, दो कंपनियां अपनी महिला कर्मचारियों को पूर्वी चीन के हांगझोऊ में ‘डेटिंग लीव’ दे रही हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments