राजेश सोलंकी
मथुरा। महर्र्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल में उपचार को आने वाले उन सभी मरीजों की कोरोना जांच की जा रही है जो कि अस्पताल उपचार के लिए भर्ती किए जा रहे हैं। डॉक्टर द्वारा उन्हें देखने से पहले अस्पताल में मरीजों की निशुल्क कोरोना जांच हो रही है।
अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ. अमिताभ पाण्डेय ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को पूरी तरह रोकने के उद्ेदश्य से अब अस्पताल में भर्ती होने के लिए आने वाले प्रत्येक मरीज की कोरोना जांच सर्व प्रथम की जा रही है। यह जांच अस्पताल में निशुल्क की जा रही है। यह कदम लॉकडाउन के समय में भर्ती मरीजोंं के उपचार के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से सबक लेकर उठाय गया है।
डॉ. अमिताभ पाण्डेय ने बताया कि पहले अन्य अस्पतालों से रेफर होकर जो मरीज आता था। उसे सीधे इमरजेंसी के माध्यम से भर्ती कर लिया जाता था। उसकी बाद में जांच होने के बाद रिपोर्ट आती थी और उसके बाद ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स एवं अस्पताल के कर्मचारी को और वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों को भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता था। लेकिन अब अस्पताल प्रशासन के द्वारा प्रतिदिन हर वार्ड में भर्ती मरीजों के कोरोना की जांच की जा रही है।