मथुरा। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नवीनमंडी परिसर में ट्रैक्टर चालकों यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार मिश्रा ने ट्रैक्टरों और ट्रॉलियों की फिटनेस और ड्राइविंग लाइसेंस सहित सभी अन्य प्रपत्र पूर्ण रखने पर जोर दिया।
उन्होंने बताया गया कि वाहन चलाते समय अपने वाहन के सभी प्रपत्रों को पूण रखें, जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस, बीमा, पॉल्यूशन और और ड्राइविंग लाइसेंस चालक को अवश्य अपने पास रखना चाहिए।
इस जागरुकता कार्यक्रम के समय लगभग 60 से 70 ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक मोजूद रहे। इनके अलावा एआरटीओ प्रशासन लक्ष्मण प्रसाद मंडी इंस्पेक्टर पंकज शर्मा उपस्थित रहे।