Saturday, May 3, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़वृंदावन शोध संस्थान में लगेगा दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल

वृंदावन शोध संस्थान में लगेगा दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल


अरुण यादव
वृंदावन।
श्री गंगा लोक कल्याण सेवा संस्थान के सांस्कृतिक प्रकल्प बांसुरी एवं एनके ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में ब्रज फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 6 एवं 7 फरवरी को रमणरेती मार्ग स्थित वृंदावन शोध संस्थान में किया जाएगा।


बांसुरी के संस्थापक विनय गोस्वामी ने बताया कि इस दो दिवसीय ब्रज फिल्म फेस्टिवल में सामाजिक जागरुकता, प्रेरणाप्रद, हास्य और म्यूजिक वीडियो के रूप में लघु फिल्म दिखाई जाएंगी, जिनकी अवधि एक से 25 मिनट की होगी और हर कैटेगरी में पुरुस्कार दिए जाएंगे। फेस्टिवल में निर्णायक की भूमिका निर्माता निर्देशक व अभिनेता सिद्धार्थ नागर एवं निर्माता निर्देशक सूरज तिवारी निभाएंगे। वहीं फिल्म अभिनेता ब्रजेंद्र काला भी उपस्थित रहेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments