Tuesday, May 6, 2025
Homeजुर्मलहूलुहान हालत में एसएसपी कार्यालय पहुंचा पीड़ित परिवार, लगाई न्याय की गुहार

लहूलुहान हालत में एसएसपी कार्यालय पहुंचा पीड़ित परिवार, लगाई न्याय की गुहार

मथुरा। मांट थाना क्षेत्र के गांव शिवनगर क्षेत्र में प्लॉट पर कब्जे को लेकर परिवार के बीच विवाद हो गया। एक पक्ष ने दम्पत्ति को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। घायल व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चे के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचा और हमलावर परिजनों की शिकायत की है।


शनिवार को शिवनगर निवासी छुट्टन अपनी पत्नी फूलवती और बेटी जयमाला के साथ परिवार के लोगों से छिपता छुपाता वरिष्ठ पुलिस कार्यालय पहुंचा है। यहां पीड़ित के छुट्टन ने बताया कि उसके परिवार के लोगों ने उसके प्लॉट पर कब्जा कर लिया है और जब वह शिकायत करने के लिए थाने में जा रहा था। तभी उस पर और उसकी पत्नी पर परिवार के ही लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे वह और उसकी पत्नी लहूलुहान हो गए। विवाद होता देख आसपास के लोग भी मौके पर आ गए। लोगोें को घटना स्थल पर आता देख हमलावर वहां से भाग खड़े हुए। तब जाकर पीड़ित एसएसपी कार्यालय आया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments