Tuesday, May 6, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल सवार मजदूर दम्पत्ति को मारी टक्कर,...

तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल सवार मजदूर दम्पत्ति को मारी टक्कर, हुआ हंगामा

मथुरा। चौकी कृष्णा नगर क्षेत्र में तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल पर सवार मजदूर दम्पत्ति को टक्कर का दी। जिससे मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन दम्पत्ति के अधिक चोट नहीं आई। घटना से आक्रोशित मजदूरों ने हंगामा कर बस चालक के खिलाफ रोष व्यक्त किया और मोटरसाइकिल की क्षतिपूर्ति की मांग की है।

कृष्णा नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर उस समय मजदूरों ने हंगामा काटा जब गोवर्धन से मथुरा के लिए आ रही रोडवेज की बस ने आगे चल रहे मोटरसाइकिल पर सवार मजदूर दंपत्ति को टक्कर मार दी। मजदूर दम्पत्ति मोटरसाइकिल से छिटककर दूर जा गिरे लेकिन टक्कर से मोटरसाइकिल पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई।

मजदूरों ने बस के आगे हंगामा काटना शुरू कर दिया और मोटरसाइकिल की मरम्मत कराने की मांग करने लगे। काफी देर तक रोड पर हंगामा होता रहा। सूचना मिलने पर पहुंची इलाका पुलिस ने रोड पर लगे जाम को खुलवाया और मामले को गंभीरता से लेते हुए बस चालक को चौकी ले गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments