Thursday, September 18, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं होम्योपैथी शिविर में रोगियों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं होम्योपैथी शिविर में रोगियों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

मथुरा। भगवान परशुराम शोभायात्रा समिति द्वारा रविवार को चौक बाजार स्थित गांधी पार्क में निशुल्क नेत्र सेवा व होम्योपैथी स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।


मुख्य अतिथि सिटी हॉस्पिटल के डॉ गौरव भारद्वाज व पंडित रामगोपाल शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में डॉ. लोकेश वर्मा, डॉ. प्रगति शर्मा, डॉ. अरुण कुमार शर्मा, अनीश मलिक अन्य डॉक्टर द्वारा परामर्श निशुल्क दवा वितरण का कार्यक्रम किया गया। भगवान परशुराम शोभायात्रा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में निशुल्क दवाइयां, चश्मा एवं नेत्र परीक्षण किया गया है उन्होंने बताय कि एक नवीन डॉक्टरों की नयन ज्योति संस्था का गठन भी किया गया। इससे मथुरा शहर व गांव में संस्था नैन ज्योति द्वारा निशुल्क क्लीनिक खोले जाएंगे।

इस अवसर पर भगवान परशुराम शोभायात्रा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा महामंत्री बंशीलाल शर्मा, पूजा, आचार्य ललित, संजय शर्मा, मुकेश शास्त्री और राधा स्वामी लब्बू पंडित और गौरव शर्मा द्वारा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विशाल सारस्वत व एसडीएम पद पर नियुक्ति होने पर समाज के लोगों द्वारा उनका सम्मान किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments