नई दिल्ली। मुंबई के अंग्रेजी समाचार चैनल के 28 वर्षीय पत्रकार और एंकर के खिलाफ चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन में बलात्कार के आरोप में केस दर्ज हुआ है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 342 और 509 के तहत एफआईआर दर्ज की है। पीड़िता ने कहा कि वह पुणे में अपने कॉलेज के दिनों से आरोपी को तीन सालों से जानती थी।

पीड़िता ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है कि 30 जनवरी को आरोपी ने उसे यह कहकर मैसेज किया कि वह एक शादी के लिए दिल्ली आ रहा है और उस दौरान उससे मिलना चाहता है। लड़की ने आगे कहा कि 25 फरवरी को लगभग 5 बजे आरोपी ने मुझे फिर से मैसेज किया और मुझसे पूछा कि वह एक दोस्त के घर पर उससे मिले, जहां वह रह रहा है। हम वहां से नाश्ते के लिए बाहर जाएंगे। हालांकि, मैंने आरोपी से सीधे नाश्ते के लिए खान मार्केट मिलने की बात कही। जिस पर वह मान गया।
पीडिता आरोपी पत्रकार और एंकर से खान मार्केट में नाश्ते पर मिली वहां से एक फाइव-स्टार होटल में गई। जहाँ आरोपी अपने परिवार के साथ रुका हुआ था। शिकायत में पीड़िता ने साफ कहा है कि उसने आरोपी के साथ किसी भी शारीरिक संबंध के लिए सहमति नहीं दी। हालांकि, कथित तौर पर आरोपी ने दो बार उसके साथ जबरदस्ती की।
सरकारी कार्यालयों में 47 अधिकारी एवं कर्मचारी मिले गैरजाहिर, काटा 1 दिन का वेतन
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Saturday, 27 February 2021