कोलकाता। पं. बंगाल के हुगली जिले में नामी गिरामी कंपनी के एक केक डिलीवरी बॉय ने ब्लैकमेल कर 66 महिलाओं को अपनी साजिश कर शिकार बनाया और उनके साथ रेप तक कर डाला। हुगली के इस सीरियल रेप कांड में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। डिलीवरी बॉय ने जिन महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था, उनमें से एक पीड़िता ने पुलिस को आपबीती सुनाई है।

बता दें कि ये सीरियल रेप कांड पिछले दिनों सामने आया था। हुगली में डिलीवरी बॉय द्वारा महिलाओं को फीडबैक के नाम पर ब्लैकमेल करके लगातार रेप की घटनाओं को अंजाम दिया गया। इस मामले में एक पीड़ित महिला के बयान ने सोचने पर मजबूर कर दिया है। इन दिनों तमाम तरह के फीडबैक के मैसेज और कॉल आते रहते हैं। ऐसे में हमें काफी सतर्क रहने की आवश्यकता है।

इस सीरियल रेपिस्ट का शिकार हुई महिला ने बताया कि इस महीने की 18 तारीख को आरोपी जो एक नामी कंपनी में डिलीवर बॉय के रुप में काम करता था, उसने वॉट्स एप पर उसके कुछ अश्लील वीडियो दिखाए और उसे ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता के मुताबिक डिलीवरी बॉय ने कहा कि अगर उसने उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए तो वह उसकी वीडियो सार्वजनिक कर देगा।

पीड़िृता ने बताया कि आरोपी फीडबैक के नाम पर महिलाओं से वीडियो कॉल पर बातचीत की थी। इसी दौरान उसने पीड़िता की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिए थे। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करने के साथ-साथ बंदूक की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म भी किया। पीड़िता के अनुसार अभियुक्त ने उससे सोने की रिंग और गहने भी देने की मांग की थी और उसे धमकी दी थी कि यदि पीड़िता ने अभियुक्त को अपने सोने के आभूषण और गहने नहीं दिए तो उसके वीडियो वह सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा।

पीड़िता के अनुसार इस मामले में आरोपी विशाल वर्मा के दोस्त सुमन मंडल ने भी उसका यौन शोषण किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे अन्य कई महिलाओं और लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो भी मोबोइल पर दिखाए थे। वहीं गिरफ्तारी के बाद बलात्कार के आरोपी विशाल वर्मा ने भी अपनी मोडर ऑपरेंडी का खुलासा किया था। आरोपी ने बताया था कि फीडबैक के नाम पर वीडियो कॉल करने के दौरान महिलाओं के कुछ अपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बनाने के बाद वह उन महिलाओं को ब्लैकमेल करता था। ब्लैकमेल करने के बाद वह उन महिलाओं को अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए विवश करता था।
इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी विशाल वर्मा और उसके साथी सुमन मंडल को गिरफ्तार करके पांच दिनों की पुलिस रिमांड में लिया है। पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है।
सरकारी कार्यालयों में 47 अधिकारी एवं कर्मचारी मिले गैरजाहिर, काटा 1 दिन का वेतन
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Saturday, 27 February 2021