Saturday, January 10, 2026
Homeजुर्मविद्युत ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी करने वाला पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा

विद्युत ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी करने वाला पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा

वृन्दावन। कैलाश नगर के समीप दिनदहाड़े विद्युत ट्रांसफार्मर से कटआउट व ऑयल चुराने वाले एक युवक को युवक को पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा है। पुलिस पकड़े गये युवक से पूछताछ करने में जुटी है।


जानकारी के मुताबिक विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा पिछले काफी समय से ट्रांसफार्मर से तेल और कटआउट चोरी होने की शिकायत मिल रही थी। कीमती विभागीय सामान चोरी होने से विद्युत कर्मचारियों को सजग कर दिया गया था। शुक्रवार की दोपहर विभागीय कर्मचारियों को जानकारी मिली कि एक युवक कैलास नगर के समीप ट्रांसफार्मर से कुछ निकालने का प्रयास कर रहा है। इस पर पुलिस के सहयोग से युवक को दबोच लिया गया है। पुलिस ने युवक के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस को पूछताद में पकड़े गए युवक ने अपना नाम इम्तियाज बताया है।


कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि एक युवक को कैलाश नगर के समीप से विद्युत ट्रांसफार्मर से सामान चोरी करते हुए पकड़ा है। उसके पास कुछ सामान भी बरामद किया है। उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments