मथुरा। हाथरस कांड में विदेशी फंडिंग के जरिये धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोपी पीएफआई के 7 एजेंटों की बुधवार को मथुरा अदालत में पेशी हुई। एडीजे प्रथम की अदालत में वर्चुअल सुनवाई हुई। अदालत ने इस मामले में तीन अपेल की तारीख दी है। इस मामले में एसटीएफ द्वारा चार्जशीट प्रस्तुत की जानी है।
गौरतलब है कि इस मामले में एसटीएफ द्वारा मथ्ुारा की अदालत में पहले दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर चार्जशीट दाखिल करने का समय 4 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया था। जिसके बाद से एसटीएफ अभी तक इस मामले में चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई है। चार्जशीट दाखिल करने की अवधि 4 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी। इसीलिए अदालत ने एक बार फिर इस मामले में 3 अप्रैल की तारीख मुकर्रर करते हुए सातों संदिग्धों को अदालत में पेश करने के निर्देश दिए हैं।
जिला शासकीय अधिवक्ता शिवराम तरकर ने बताया कि अलग-अलग ठिकानों से एसटीएफ और पुलिस द्वारा पीएफआई एजेंटों की गिरफ्तारी की गई। एसटीएफ ने कोर्ट के आदेश पर मथुरा अदालत में पेश किया गया। इसके बाद लगातार सुनवाई जारी है। एसटीएफ को इस मामले में चार्ज शीट दाखिल करनी है। इसकी आखिरी तारीख चार अप्रेल है। इस मामले की अगली तारीख अदालत ने तीन अपे्रल दी है।