Monday, May 12, 2025
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 01 अप्रैल 2021, बृहस्पतिवार

आज का पञ्चांग: 01 अप्रैल 2021, बृहस्पतिवार

ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज बृहस्पतिवार को चैत्र बदी चतुर्थी 11:02 तक पश्चात् पंचमी शुरु , अप्रैल सन् 2021 प्रारम्भ , मूल संज्ञक नक्षत्र 29:20 से , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 07:22 से 29:19 तक , श्री भगवान नारायण जयन्ती , वित्तीय वर्ष प्रारम्भ , बैक वार्षिक लेखा बंदी (अवकाश) , पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी जन्म दिवस , श्री अजित लक्ष्मण वाडेकर जन्म दिवस , श्री प्राण कृष्ण पारिजा जयन्ती , ईस्टर / मोंडी ( पूर्व का बृहस्पतिवार , ईशाई ) , उडिसा (उत्कल) स्थापना दिवस , भारतीय रिजर्व बैंक स्थापना दिवस , अप्रैल फूल (मूर्ख) दिवस (पाश्चात्य) व ‘अंधापन रोकथाम सप्ताह’ (01से 07 अप्रैल )।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2077
  • मास- चैत्र
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- चतुर्थी-11:02 तक
  • पश्चात- पंचमी
  • नक्षत्र- विशाखा-07:22 तक
  • पश्चात- अनुराधा
  • करण- बालव-11:02 तक
  • पश्चात- कौलव
  • योग- वज्र-06:13 तक
  • पश्चात- सिद्धि
  • सूर्योदय- 06:11
  • सूर्यास्त- 18:38
  • चन्द्रोदय- 22:48
  • चन्द्रराशि- वृश्चिक-दिनरात
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 12:00 से 12:50
  • राहुकाल- 13:58 से 15:32
  • ऋतु- वसन्त
  • दिशाशूल-* दक्षिण

कल शुक्रवार को चैत्र बदी पंचमी 08:17 तक पश्चात् षष्ठी 30:00 तक , षष्ठी तिथि का क्षय , रंग पंचमी , श्री पंचमी ,शीतला षष्ठी , स्कन्द षष्ठी (बंगाल) , श्री एकनाथ षष्ठी , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , मंगल मृगशिरा नक्षत्र में 23:09 पर , बुध उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में 22:59 पर , श्री जयन्ती , विजय गोविन्द हलंकर दिवस (मणिपुर) , मेला श्री नव चण्डी प्रारम्भ (मेरठ) , गुड फ्राईडे ( ईशाई ) , अभिनेता श्री अजय देवगन जन्म दिवस , क्रिकेटर रणजी (कुमार रणजीत सिंह) स्मृति दिवस व विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस।

– आचार्य कमलेश पाण्डेय

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments