Sunday, May 11, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची को ट्रैक्टर ने रौंद डाला,...

घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची को ट्रैक्टर ने रौंद डाला, रोष जताने पर मृतका के चाचा को पीटा

गोवर्धन। घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची को ट्रैक्टर ने रौंद डाला। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने टै्रक्टर चालक को पकड़ लिया। मौके पर पहुंचे ट्रैक्टर चालक के परिजनों मृतक बच्ची के चाचा से भी मारपीट कर दी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


प्राप्त जानकारी के गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव महरौली में घर के बाहर 6 वर्षीय बालिका परी पुत्री प्रीतम सिंह खेल रही थी तभी गांव के ही दशरथ पुत्र रामवीर अपने ट्रैक्टर को अपने घर की ओर ले जा रहा था। ट्रैक्टर चालक ने बच्ची को रौद दिया। जिससे बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। घबराये लड़की के परिजन घर से बाहर निकल कर आये और देखा तो जब तक मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया।

मृतका के पिता प्रीतम सिंह ने बताया कि मृतका के परिजन औऱ ट्रैक्टर चालक दशरथ पुत्र रामवीर के बीच कहा सुनी हो गई। ट्रैक्टर चालक के परिजनों ने लड़की के परिजनों के साथ मारपीट कर दी, जिसमें मृतक लड़की के चाचा राजवीर घायल हो गया। सूचना पर पहुँची थाना पुलिस ने मामले को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और थाना पुलिस जांच में जुट गई हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments