Saturday, May 10, 2025
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 12 अप्रैल 2021, सोमवार

आज का पञ्चांग: 12 अप्रैल 2021, सोमवार

ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज सोमवार को चैत्र बदी अमावस्या 08:02 तक पश्चात् प्रतिपदा शुरु , स्नान दानादि की सोमवती अमावस्या (आज तैल स्पर्श का निषेध है ), कल्पादि, आज के दिन गंगा स्नान से सहस्त्र गायों के दान का फल प्राप्त होता है , चान्द्र ( प्रमादी नाम ) सम्वत्सर 2077 विक्रमीय समाप्त, अन्वाधान , पंचक 11:29 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , कुमारयोग 11:29 से , रमजान प्रारम्भ (चन्द्र दर्शन पर निर्भर , मुस्लिम),द्वितीय शाही स्नान ( कुम्भ महापर्व हरिद्वार), मेतीमाई जन्म ( रावत समाज, कन्फर्म नहीं ) व विश्व विमानन और कॉस्मोनॉट्स दिवस।

नई दिल्ली अनुसार

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2077
  • मास- चैत्र
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- अमावस्या-08:02 तक
  • पश्चात- प्रतिपदा
  • नक्षत्र- रेवती-11:29 तक
  • पश्चात- अश्विनी
  • करण- नाग-08:02 तक
  • पश्चात- किन्स्तुघ्ना
  • योग- वैधृति-14:26 तक
  • पश्चात- विश्कुम्भ
  • सूर्योदय- 05:59
  • सूर्यास्त- 18:44
  • चन्द्रोदय- 06:14
  • चन्द्रराशि- मीन- 11:29 तक
  • पश्चात- मेष
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:56 से 12:47
  • राहुकाल- 07:35 से 09:10
  • ऋतु- वसन्त
  • दिशाशूल- पूर्व

कल मंगलवार को चैत्र सुदी प्रतिपदा10:18 तक पश्चात् द्वितीया शुरु, चैत्र मास शुक्ल पक्षारम्भ , चन्द्र दर्शन शुभ (15 महर्घ ) ,विक्रम सम्वत् 2078 (राक्षस नाम , आनन्द) प्रारम्भ , चैत्र वासन्तिक नवरात्रारम्भ , कलश / घटस्थापना ( 05:28 से 10:14 तक ) , माँ शैलपुत्री व्रत / पूजन , ध्वजारोहण , वर्षपति पूजा , कल्पादि 1, आरोग्य व्रत 1, विद्या व्रत 1, नवसम्वत्सरोत्सव ( फल श्रवण ), गुड़ी पड़वा , गुरू अमरदास गुरयाई दिवस , आर्य समाज स्थापना दिवस , सूर्य अश्विनी नक्षत्र में एवं सूर्य की मेष संक्रान्ति 26:32 पर ( संक्रान्ति का विशेष पुण्यकाल अगले दिन 08:57 तक ), सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग / सूर्योदय से 14:19 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र 14:19 तक , मंगल मिथुन राशि में 25:14 पर , लब्धि विधान व्रतारम्भ (जैन ) , भगवान मल्लिनाथ गर्भकल्याणक ( जैन , चैत्र शुक्ल प्रतिपदा ) , श्री गौतम झूलेलाल जयन्ती , जलियांवाला बाग नरसंहार स्मृति दिवस (1919) , बैशाखी पर्व (बैशाखी सिखों के नए साल का पहला दिन ) , खालसा पंथ स्थापना दिवस , राज्य सूचना आयोग स्थपना दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments