राया। गणेशबाग में स्थित माता मनकामेश्वरी देवी की शोभायात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली गयी। भक्तजनों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और आरती उतार कर भोग प्रसाद का वितरण किया गया।
शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु ने नारियल फोड़ कर किया। उन्होनें कहा कि देवी माता के दरवार से कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं जाता है। मातारानी सभी की मुराद पूरी करती है। विशिष्ठ अतिथि अलका उपमन्यु स्पेशल डीजीसी पॉक्सो कोर्ट मथुरा ने कहा कि मॉ की ममता निराली है और देवी माता अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करती है। चेयरमैन मनोज शर्मा ने कहा मनकामेश्वरी देवी मनोकामना पूर्ण करने वाली है।

माता मनकामेश्वरी देवी की शोभायात्रा सोमवार की सांय मंदिर परिसर से पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ हुयी। शोभायात्रा गणेशबाग से मथुरा रोड,कटरा बाजार,रेतिया बाजार होती हुयी मंदिर परिसर पर पहुंची। शोभायात्रा के साथ माता रानी के भक्त अपने अपने माथे पर चंदन लगा कर गले में दुपट्टा और चुनरी डाल कर देवी माता की जयजय कार करते हुए चल रहे थे। वहीं महिलाएं मंगलगान गाती हुयी शोभायात्रा के साथ चल रही थी।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा,विशाल पाराशर,ललित मोहन गुप्ता,मनोज वाष्र्णेय,मुकेश अग्रवाल,ब्रज मोहन वर्मा, सुभाष चन्द्र अग्रवाल,चंदर ठेकेदार,दिनेश सारस्वत,पुनीत चौबे,प्रहलाद वर्मा,अरविंद अग्रवाल,रवि कुमार श्रीवास्तव,अंकित अग्रवाल एडवोकेट,कालीचरन अग्रवाल,आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।