आगरा। आगरा में प्रथम चरण में आज हुए पंचायत चुनाव के दौरान उपद्रवियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। मतदान बूथ से उपद्रवी जंगला तोड़कर मतपेटियां लूट ले गए। घटना को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस लुटेरों और मत पेटियों की तलाश में जुटी है।

गुरुवार को यूपी में प्रथम चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुआ। आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र के गांव रिहावली मे मतदान बूथ पर फर्जी मतदान का अचानक हल्ला हुआ। मतदान को लेकर दो पक्षों के समर्थक जैसे ही भिड़े। तभी इस शोरगुुल के बीच कुछ उपद्रवी मतदान स्थल प्राथमिक विद्यालयो के रोशनदान तोड़कर मतपेटियों को लूट कर ले गए।

घटना से अफरातफरी मच गई। कुछ ही समय में डीएम और एसएसपी भी बूथ पर पहुंच गए। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गया। पुलिस की टीमें उपद्रवियो और लूटी गई मत पेटियों की तलाश में जुटी है। क्षेत्र में कॉबिंग की जा रही है। घटना के बाद से मतदान स्थल छावनी में तब्दील हो गया है। वहीं क्षेत्र में हचल मची है।