Tuesday, May 6, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़Corona News: स्वर्ण जयंती बनेगा कोविड-19 हॉस्पीटल, 104 बैड होंगे तैयार

Corona News: स्वर्ण जयंती बनेगा कोविड-19 हॉस्पीटल, 104 बैड होंगे तैयार

मथुरा। कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार को लेकर जिला प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं। वह आपातकालीन व्यवस्था की तैयारियों में जुट गया है। मथुरा में वर्तमान में उपलब्ध बैडों के अतिरिक्त 500 बैडों की व्यवस्था की जा रही है। इन अतिरिक्त बैडों के साथ ऑक्सीजन की उपलब्धता पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए डीएम नवनीत सिंह चहल और अनुनय झा ने जिले के कई बड़े अस्पतालों का जायजा लिया।


डीएम एवं नगर आयुक्त ने सोमवार को कोविड-19 के मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके इसके लिए अस्पतालों में ऑक्सीजन बैड की संख्या बढ़ाने के लिए स्वर्ण जयन्ती अस्पताल का निरीक्षण गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रचना गुप्ता, रिफाइनरी के महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) मानवेन्द्र देव शर्मा उपस्थित रहे।

नगर वासियों की सुविधार्थ 104 ऑक्सीजन बैड कोविड हॉस्पीटल सात दिनों में प्रारम्भ होगा। ओपीडी सेवायें बन्द रहेंगी। सिर्फ कोविड संक्रमितों का इलाज स्वर्ण जयन्ती में होगा। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण अस्पताल में 104 ऑक्सीजन बैड की उपलब्धता कराये जाने हेतु प्रभारी को निर्देशित किया गया।

इस अस्पताल में ओपीडी सेवा बन्द कर कोविड सेवायें प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भ करने एवं सेन्ट्रल ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्था कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया। अस्पताल में 100 बैड की क्षमता अनुरूप स्टाफ की तैनाती एवं आवश्यक उपकरणों व ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था अस्पताल प्रबन्धन द्वारा मथुरा रिफाइनरी के सहयोग से करायी जायेगी। अन्य सभी आवश्यकताएं निर्धारित समयावधि अन्र्तगत पूर्ण कराये जाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments