महावन। चौक बाजार स्थित ज्वैलर्स की दुकान में लाखों रुपए के सोने-चांदी के सामान और नकदी चोरी हो गया। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना से पहले कुछ युवक दुकान के आसपास घूमते सीसीटीवी कैमरे में देखे जा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंची जांच पड़ताल शुरु कर दी है। सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।
महावन निवासी शुभम वर्मा की कृष्णा ज्वैलर्स के नाम से दुकान महावन के चौक बाजार में थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित है। सोमवार देर रात चोर शटर तोड़ कर दुकान में दाखिल हुए। दुकान में रखी लगभग 500 ग्राम चांदी,10 से 15 ग्राम सोना, 3 लक्ष्मी गणेशजी की मूर्ति वजन लगभग 600 ग्राम और गल्ले मे रखे 2000 रुपये चोरी कर ले गए।

घटना की जानकारी तब हुई जब रोज की तरह मंगलवार सुबह शुभम वर्मा दुकान पर आया। उसने शटर टूटा और दुकान में रखा सामान बिखरा हुआ देखा। दुकान के गल्ले और तिजोरी में रखा सामान भी गायब था। ज्वैलर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरें भी खंगाले जा रहे हैं।

ज्वैलर्स शुभम वर्मा ने बताय कि रात को दुकान का शटर तोड़ कर चोर लक्ष्मी-गणेश की चांदी की मूर्ति जिनका वजन करीब 600 ग्राम था, सोने के गहने, करीब 500 ग्राम चांदी चोरी कर ले गए। गल्ले में रखे दो हजार रुपए भी चोरी कर ले गए । घटना की तरहीर पुलिस को दे दी है।