Tuesday, September 16, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़राया ब्लॉक पर हंगामा, भाजपा नेता और थानाध्यक्ष के बीच नोकझोंक

राया ब्लॉक पर हंगामा, भाजपा नेता और थानाध्यक्ष के बीच नोकझोंक

राया। विकासखंड कार्यालय पर मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान जमकर हंगामा हुआ। एक स्थानीय भाजपा नेता और थाना प्रभारी के बीच नोकझोंक हो गई। समर्थकों ने कार्यालय के बाहर नारेबारी कर रोष व्यक्त किया। एक प्रधान पद के प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा जमकर हंगामा काटा गया। बताया गया कि प्रधान पद के प्रत्याशी के पर्चे पर आपत्ति जताने के बाद समर्थकों की भीड़ विकासखंड राया कार्यालय पर पहुंची। वहीं इस दौरान एक भाजपा नेता की थाना प्रभारी राया से बहस भी हो गई। दरअसल विकासखंड राया के ग्राम पंचायत गुडेरा के प्रधान प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह द्वारा नामांकन किया गया था।


बताया गया कि शैलेंद्र सिंह के द्वारा 4 पर्चे भरे गए थे। वहीं दूसरे प्रत्याशी शिवराम सिंह ने भी नामांकन किया था। जब शैलेंद्र सिंह के नामांकन पर आपत्ति दर्ज होने के बाद शैलेंद्र सिंह के समर्थकों की भीड़ विकासखंड राया कार्यालय पर पहुंच गई।


बताया गया कि इस दौरान एक भाजपा नेता थाना प्रभारी राया से उलझ गए वही विकासखंड पर हंगामे की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस विकासखंड राया कार्यालय पर पहुंच गई। पुलिसकर्मी प्रत्याशी के समर्थकों को समझाते हुए नजर आए फिलहाल इस मामले को लेकर विकासखंड राया पर गहमागहमी की स्थिति बनी हुई है प्रत्याशी के समर्थक अभी भी विकासखंड राया कार्यालय पर जमे हुए हैं।


थाना प्रभारी ने बताया कि नेता सतपाल चौधरी ने पर्चा जांच के दौरान आर ओ से नियमों के विरुद्ध जल्दबाजी करने को कहा। यहां उन्होंने और उनके समर्थकों ने हंगामा किया। महौल को खराब करने की कोशिश की गई। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments