Tuesday, May 13, 2025
Homeजुर्मवोटरों को बंटने जा रही 5 लाख की शराब और बीयर जब्त,...

वोटरों को बंटने जा रही 5 लाख की शराब और बीयर जब्त, एक गिरफ्तार, एक फरार

मथुरा। मांट क्षेत्र में वोटरों को लुभाने के लिए बंटने जा रही अंग्रेजी शराब और बीयर पुलिस ने जब्त कर ली है। पुलिस ने शराब और बीयर से भरे ऑटो को जब्त करने के साथ ही एक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रह है कि मूरजा गांव में प्रत्याशी द्वारा वोटरों को बांटने के लिए 40 पेटी शराब और बीयर ले जाई जा रही थी।


मांट पुलिस के मुताबिक यमुना एक्सप्रेस वे पर गुरुवार देर रात वाहन चैकिंग अभियान चल रहा था। तभी मूरजा गांव में प्रत्याशी द्वारा ऑटो में रखकर 40 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर की पेटियां ले जाई जा रही थीं। पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया। इसके साथ ही प्रेम बिहारी उर्फ प्र्रेम सिंह पुत्र एदल सिंह निवासी बोरपा थाना मगोर्रा, हाल निवासी पालीखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उनका एक और साथी पुलिस की आंखों में धूल झौंक कर भाग गया। जिसका नाम रमेश पुत्र मूलचन्द्र शर्मा निवासी मूरजा थाना मांट बताया जा रहा है।


पुलिस के मुताबिक जब्द शराब और बीयर की पेटी की कीमत करीब पांच लाख रुपए आंकी जा रही है। जो कि एक प्रत्याशी की चुनाव सामग्री के लिए रकम खर्च करने की निर्धारित राशि से कई गुना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments