कोसीकलां। समाजवादी पार्टी समर्थित जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार एवं जिलाध्यक्ष सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई। लेकिन पुलिस और प्रशासन 12 घंटे बीत जाने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है। इसे लेकर लोगों में अधिकारियों द्वारा की जा रही अनदेखी से लोगों में चर्चाएं हैं।

गुरुवार शाम को सपा जिलाध्यक्ष लोकमणि कांत जादौन और दर्जनों सपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में सपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार विजय चौधरी ने चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया गया। वार्ड 13 के प्रत्याशी के इस कैंप कार्यालय के उदघाटन के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल के सभी नियमों की अनदेखी की गई। इसमें न तो सपा कार्यकर्ताओं ने मास्क लगाया न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। इतना नहीं खाने की सामग्री भी बांटी गई।

कार्यालय के उदघाटन के दौरान सपा जिलाध्यक्ष, प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं की हद तब हो गई जब उन्होंने कोरोना के नियमों को ताक पर रखकर फोटो भी कराए। जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और जता रहे है कि कोरोना संक्रमण सपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ को नहीं होगा और ना ही वह किसी कोरोना के नियमों का पालन करेंगे। महामारी के इस संकटकाल में समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले इन नेताओं और कार्यकर्ताओं को कोरोना के नियमों के पालन करने का लोगों को संदेश देन के बजाय खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हंैं। काबिलेगौर बात यह कि जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी भी इसकी अनदेखी कर रहे हैं।